कोंच

सीओ ने बैंक शाखाओं में परखी सुरक्षा व्यवस्था

कोंच(जालौन)। सीओ शाहिदा नसरीन ने सोमवार को नगर में संचालित बैंक शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था परखी।
सीओ ने स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, आर्यावर्त बैंक, एचडीएफसी, पीएनबी बैंक, इलाहाबाद बैंक शाखाओं में अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए संबंधित शाखा प्रबंधकों से कहा कि सीसीटीवी कैमरे हर समय दुरुस्त रखें और खराब पड़े कैमरे अविलंब दुरुस्त करायें।उन्होंने कैश काउंटर व स्ट्रांग रूम, लॉकर आदि की सुरक्षा व्यवस्था जांचते हुए ग्राहकों के शाखा में आने जाने वाले गेट पर गार्ड की उपस्थिति देखी। सीओ ने शाखा प्रबंधकों से कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बगैर मास्क के किसी भी ग्राहक को प्रवेश न करने दें और स्टाफ के सदस्य भी मास्क लगाकर रखें।बैंक शाखा के अंदर बगैर कार्य से अगर कोई व्यक्ति मौजूद मिलता है तो उससे पूंछतांछ अवश्य करें और संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध सामान दिखने पर पुलिस को तत्काल ही सूचित करें। उन्होंने बैंक शाखा आने वाले ग्राहकों से अपने अपने दुपहिया वाहन बाहर लॉक कर ही खड़े कराने हेतु शाखा प्रबंधकों से कहा।

Related Articles

Back to top button