अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। परीक्षा परिणाम पूरे वर्ष की मेहनत को दर्शाता है। आशानुरूप मिलने वाला परिणाम हमें उत्साहित करता है साथ ही ऐसा न होने पर कठिन परिश्रम करने के प्रेरणा मिलती है। यह बात एसबीडीएम इंटर कॉलेज में अंक पत्र वितरण के दौरान भाजपा नेता धीरज बाथम ने कही। इ एसबीडीएम इंटर कालेज में आयोजित रिजल्ट वितरण के दौरान भाजपा नेता धीरज बाथम ने कहा कि शिक्षा का अंतिम उद्देश्य मानव सेवा ही है शिक्षित व्यक्ति समाज की धरोहर होता है। बच्चों को बचपन से ही उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराएं, उन्हें अपने काम स्वयं करने दें। जिससे कि वह जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों का सामना कर सकें। कहा कि वर्ष भर छात्र जो मेहनत करता है, परीक्षा परिणाम उनकी मेहनत को दर्शाता है। अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि जिन बच्चों के अंक कम हैं या जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है वह निराश ना हों। योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें, अगली बार निश्चित रूप से परिणाम बेहतर मिलेगा। कार्यक्रम में अतिथियों ने कक्षा में प्रथम 5 स्थान वाले वाले छात्र, छात्राओं को मेडल पहनाकर व सम्मान पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर आशीष बाथम, जावेद, अबू तालिब, साधना सेंगर, कंचन, अफसा, द्रोपदी, कपिल, ईशा, मेघा, संजीव खरे आदि मौजूद रहे।