अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। बिजली के शॉर्ट सर्किट में घर में खुले टैंट हाउस के सामान में आग लगी। जिसमें रजाई गद्दे समेत घर गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो गया। तहसील क्षेत्र के ग्राम कैंथ में महियादीन वर्मा घर में ही टैंट हाउस की भी दुकान किए हैं। टैंट हाउस की दुकान में रजाई, गद्दा, क्रॉकरी, कुर्सियां समेत अन्य सामान था। गुरूवार की देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट से टैंट हाउस में रखी रजाई और गद्दे जलने लगे। देखते ही देखते आग ने अन्य सामान को भी अपने चपेट में ले लिया। गांव के लोगों ने जब आग लगी देखा तो दमकल को सूचना देने के साथ ही ग्रामीणों ने स्वयं ही पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन इस दौरान दमकल गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। आग से गृहस्वामी के टेंट हाउस में रखे रजाई, गद्दे, कुर्सियां, गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी महियादीन ने बताया कि आग लगने से लगभग 2 से 3 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है।