देश भर में हिंसा भड़काने वाले कट्टरपंथियो पर कार्यवाही को लेकर बजरंगीयों ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन )। आज जिस तरह देश में तनावपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है और कई जगह उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी की भी घटनाएं सामने आई है जिसके बाद कर्फ्यू जैसी स्थिति बन गई जिसमें जनमानस को बहुत क्षति हुई है। कई जगह तो ऐसे हिंसक प्रदर्शन किए गए जहां से आगजनी की घटनाएं भी सामने आई है। जिसको लेकर बजरंगीयों द्वारा कलेक्टर परिसर में धरना देकर राष्ट्रपति को 7 सूत्री ज्ञापन भेजा।
जनपद जालौन की उरई स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में बजरंगियों ने धरना दिया। जहां उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ कर जय श्रीराम के नारे लगाए। उसके बाद बजरंगियों ने राष्ट्रपति को संबोधित 7 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा और बताया कि देश भर में बढ़ रही इस्लामिक जिहादी कट्टरता और हिंसा को लेकर देशव्यापी धरना किया जा रहा है और कहा कि योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं भगवान श्री राम के प्रकटोत्सव रामनवमी पर देशभर में शोभा यात्राओं पर पथराव और हमले किए गए जिसके कारण अनेकों स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ गया देशभर में तनाव की स्थिति बन गई लेकिन हिंदू समाज ने धैर्य रखा जिस कारण से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई और बजरंगियों ने कहा कि बंगाल केरल जैसे राज्यों की सरकार माने तो इस्लामिक जिहाद के साथ खड़ी नजर आ रही हैं और उन्होंने कहा कि ऐसे मौलवियों व अन्य मुस्लिम नेताओं व सेकुलर नेताओं की पहचान कराई जाए जो लोगों को भड़काते हैं और उनके भाषणों को रोका जाए जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त होता है। इस मौके पर बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।