उरई

वसूली में लापरवाही पर दो समितियों के सचिव निलम्बित

उरई (जालौन )। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि उ०प्र० शासन द्वारा सहकारी देयो की वसूली के निर्धारित लक्ष्यों के क्रम में जनपद की सहकारी समितियों की वसूली प्रगति की समीक्षा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, उ०प्र०, जालौन स्थान उरई द्वारा की गयी। वसूली समीक्षा में साधन सहकारी समिति लि० गढगुवा एवं सहाव विकास खण्ड जालौन की प्रगति अत्यन्त खराब पाये जाने के कारण सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, उ०प्र०, जालौन स्थान उरई द्वारा इन समितियों में तैनात कैडर सचिव क्रमशः दीप कुमार वर्मा एवं रवि कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित किये जाने के आदेश निर्गत किये गये। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि सहकारी देयो की वसूली में लापरवाही कर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति न करने वाले अधिकारियों ध् कर्मचारियों के विरूद्ध शासन की मंशा के अनुरूप इसी प्रकार कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Related Articles

Back to top button