बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सुबह टहलने के लिए निकले व्यक्ति के साथ पिता व बेटे ने रोककर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी नेतराम ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह करीब सवा छह बजे वह घूमने के घर से निकला था। जब वह धूमते हुए बाबई मार्ग स्थित पानी की टंकी के पास पहुंचा तो गांव के मेहपाल व उनके पिता संतराम ने जबरन उसे रोक लिया और रंगबाजी दिखाते हुए उसे गालियां देने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलकर लाठी डंडे से उनके साथ मारपीट कर दी। मारपीट के कारण उसके शरीर में चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी पिता व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



