कोंच(जालौन):पूर्ण मनोयोग के साथ किया गया परिश्रम कभी भी व्यर्थ नहीं जाता है और सफलता हर हाल में हासिल होती है, यह बात सिमिरिया इंटर कॉलिज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिवप्रसाद निरंजन ने कही।
स्थानीय बृजेश्वरी कॉलनी में संचालित परिश्रम इंस्टीट्यूट का शुभारंभ मंगलवार को विद्वतजनों द्वारा उच्चारित मंत्रोच्चार के बीच नगर के वरिष्ठ शिक्षाविदों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर व फीता काटकर किया।इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक पटेल पड़री व अनूप खरे ने आगंतुकों का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौके पर उपस्थित छात्र छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच बोलते हुए शिवप्रसाद निरंजन,हरदोई गूजर इंटर कॉलिज के प्रवक्ता पं विजय रावत व सेठ बृन्दावन इंटर कॉलिज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बृजबल्लभ सेंगर ने कहा कि विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए,सफलता निश्चित रूप से हासिल होगी।उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने में आसानी प्राप्त हो सकेगी।इंस्टीट्यूट के एमडी अभिषेक पटेल व अनूप खरे ने आभार जताते हुए कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर छात्र छात्राओं का भविष्य बेहतर बनाना उनका एकमात्र उद्देश्य है।संचालन शिक्षक प्रदीप निरंजन धनौरा ने किया।इस मौके पर नरेंद्र दुवे वीपीएम, कम्प्यूटर शिक्षक मो वसीम सिद्दीकी,इप्टा प्रबंधक डॉ मृदुल दांतरे,अमन सक्सेना,ऋषभ पटेल, दीपक खरे,विकास आदि मौजूद रहे।