सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। सिटी सेन्टर उरई में निर्वाचन अधिकारी इन्जीनियर श्री राजीव रेजा जी के पर्यवेक्षण इव प्रांतीय अध्यक्ष इं अजय इटौरिया राष्ट्रीय उप चेयरमैन समग्र ग्राम श्री जीवन राम गुप्त, प्रान्तीय महासचिव श्री अजय महतेले की उपस्थिति में, चुनाव सम्पन्न हुआ। वर्तमान में कार्यरत अध्यक्ष श्री लखन लाल चदैया, सचिव श्री मोहित संयोजिका श्री कल्पना करकने थी । सत्र 2022-23 हेतु नवीन कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सहमति से अध्यक्ष श्री नवीन विश्वकर्मा, सचिव श्री राजेश चन्द्रगुप्त, कोषाध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता तथा महिला संयोजिका श्री मती ममता दोहरया जी को चुना गया।सभी ने नवीन कार्यकारणी को बधाई इव शुभकामनाए दी। प्रांतीय अध्यक्ष अजय इटौरिया , नव निर्वाचित महासचिव अजय महतेले सहित सभी ने नवीन कार्यकारणी को पूर्ण सहयोग देने को कहा । नव निर्वाचित टीम के अधक्ष्य नवीन विस्वकर्म सचिव राजेश चन्द्र गुप्ता कोषधीक्ष प्रवीन गुप्ता ने शाखा के सदस्यों के सहयोग से शाखा को आगे ले जाने का कार्य करेंगे।चुनाव प्रक्रिया के बाद सभी भारत विकास परिषद के सदस्य रात्रि भोज में सम्मिलित हुए।
फोटो परिचय- नव निर्वाचित टीम