उरई

नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, गोताखोरों की मशक्कत के बाद भी नहीं मिले शव

जालौन माता मंदिर के पास बने बीजलपुर घाट की है घटना

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। थाना कुठौंद के अंतर्गत ग्राम शेखपुर अहीर से राज उर्फ राजकुमार याज्ञिक पुत्र दर्शन सिंह उम्र लगभग 19 बर्ष जो वीएस सी का छात्र था और गजेन्द्र सिंह याज्ञिक पुत्र मूलचरन उम्र लगभग 19 बर्ष जो वी एस सी का छात्र था मोहन सिंह यादव पुत्र संतोष यादव उम्र लगभग 17 बर्ष निवासी शेखपुर आलमपुर जो इंटर का छात्र था तीनों युवक आज सुबह 9ः00 बजे यमुना में नहाने के लिए गये थे। जालौन माता मंदिर के पास बने बीजलपुर घाट पुल के पास नहाने के इरादे से गहरे पानी में घुस गये लेकिन नहाते समय पानी में डूब गए। मौके पर उपस्थित मल्लाहों ने युवकों के डूबने की सूचना गांव वालों को दी।सूचना मिलने पर युवकों के परिजन घाट पर पहुंचे तो लड़कों के कपड़े नदी के किनारे कपड़े पड़े देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। लोगों ने संबंधित थानों में पुलिस को सूचना दी। घटना औरैया जिले की सीमा में हुई तो औरैया जिले की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़के जालौन जनपद के हैं इसलिए कुठौंद पुलिस भी मौके पर पहुंची दोनों ओर से प्रशासन की पहल पर गोताखोरों को बुलाया गया लेकिन अभी तक किसी भी लड़के का शव बरामद नहीं हुआ।घटना की सूचना समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव को मिली तो वह अपनी टीम में जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव ,जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा पूर्व प्रधान आलमपुर रूद्र पाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुठौंद श्याम यादव पूर्व प्रधान रामकरण यादव लहार कनार, सहित घाट पर पहुंचे। जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने मौके पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से बातचीत की और जिला अधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन से फोन पर बात कर गोताखोरों को भेजकर युवकों की तलाश करने की बात कही। सपा जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव के प्रयास से प्रशासन ने गोताखोरों को भेजा और युवकों की तलाश जारी हुई।

Related Articles

Back to top button