जालौन

भतीजी की शादी का सामान खरीदने आ रहे वृद्ध की हुई मौत

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। भतीजी की शादी के लिए सामान खरीदने आ रहे वृद्ध की मोटरसाइकिल में बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित बस को पकड़ लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया है।
कोतवाली क्षेत्र के माड़री निवासी 65 वर्षीय सेवाराम पुत्र मनीराम के भाई रामजी की पुत्री का 1 मार्च 22 को विवाह था। घर भतीजी की शादी की तैयारी चल रही थी। सोमवार की दोपहर वह शादी के लिए सामान खरीदने जालौन आ रहा था। जैसे ही उनकी मोपेड मोटरसाइकिल माड़री मोड़ से उरई जालौन मार्ग पर आयी। इसी दौरान जालौन से जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से टक्कर मार दी। चालक ने मोटरसाइकिल को बचाने का प्रयास करते हुए बस कै डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इसके बाद भी दुर्घटना बचा नहीं सका। टक्कर लगते ही वृद्ध की मोके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एस एस आई दिलीप कुमार मौके पर पहुंच गये तथा मृतक कि शिनाख्त करा कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना पहुंचते ही खुशी से भरे घर में मातम फसर गया। पिता की मौत की सूचना उरई में रह रहे पुत्र भरत व उड़ीसा में पानी पूरी का धंधा कर रहे बलवीर व बलवान को दे दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button