कालपी

तिग्रेश्वर मंदिर के पास मिला वृद्ध का शव

कालपी( जालौन)। नगर से सटे तिगरेश्वर मंदिर के समीप एक बुजुर्ग का अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई मौके पर पहुची पुलिस जांच पडताल में जुट गई है वही समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त भी नही हो सकी है! मालूम हो कि नगर के तिगरेश्वर मंदिर के पास एक बुजुर्ग का शव अर्धनग्न हालत में मृत बुजुर्ग मिला उसके शरीर पर केवल नेकर ही था कपडे शव के पास पडे थे यह देख वहां के चरवाहों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुचे एस आई सुरेश चंद्र ने जांच पडताल की और शव की शिनाख्त करवाने में पुलिस जुटी है! वही जंगल में शव मिलने से यमुना पट्टी के गांवो में हडकम्प मच गया वही शव एक बुजुर्ग का है उसके कपडे कुर्ता पायजामा व गमछा वही शव के पास पडे मिले तथा शव के समीप ही लेडीज चप्पल भी मिली है! हालांकि कालपी इंस्पेक्टर संतोष सिंह अपने मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव शिनाख्त कराने की कोशिश शुरू की! और पोस्ट मार्टम हेतु कार्यवाही शुरू की!

Related Articles

Back to top button