कोंच

कोंच व नदीगांव मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 57 जोड़े बंधे शादी के बंधन में

 

कोंच (जालौन):खंड विकास कार्यालय कोंच परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव युगलों को आशीर्वाद देते हुए क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि समाज की गरीब बेटियों के हाथ सम्मानजनक तरीके से पीले कराने के सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनव पहल करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जिसका लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है, इसमें सरकार की ओर से अनुदान भी दिया जाता है ताकि नव युगल अपनी गृहस्थी जमा सके। उन्होंने कहा कि आज हर आदमी मंहगाई की मार से जूझ रहा है, ऐसे में इन सामूहिक विवाह सम्मेलनों की उपादेयता और भी बढ जाती है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को कोंच, नदीगांव विकास खंड तथा नगर पालिका परिषद कोंच के तत्वाधान में सामूहिक शादियों का आयोजन किया गया जिनमें कुल 57 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। खंड विकास कार्यालय कोंच के प्रांगण में कोंच के 25 व डकोर ब्लॉक के 6 पंजीकृत जोड़ों के सापेक्ष कुल 26 शादियां संपन्न हुईं जबकि नदीगांव खंड विकास कार्यालय परिसर में 25 और कोंच नगर पालिका द्वारा चौबे पार्क में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए। नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिए विधायक माधौगढ-कोंच मूलचंद्र निरंजन, ब्लॉक प्रमुख कोंच रानीदेवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र पटेल शीलू पड़री, ब्लॉक प्रमुख नदीगांव अर्जुन सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सुनील शर्मा, पालिकाध्यक्ष डॉ सरिता वर्मा सहित तमाम गणमान्य नागरिकों, बुद्घजीवियों और विकास खंड के अधिकारियों की उपस्थिति मंच पर रही। विद्वान ब्राह्मण पं. संतोष त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जोड़ों के पाणिग्रहण संस्कार संपन्न कराए। सभी नवयुगलों को अनुमन्य सामान भी उपहार स्वरूप भेंट किया गया। इस मौके पर डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित, बीडीओ कोंच विपिन कुमार, बीडीओ नदीगांव गौरव कुमार, एडीओ पंचायत नरेश दुवे, संयुक्त बीडीओ विपिन गुप्ता, बादाम सिंह कुशवाहा, दशरथ पटेल, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशांत श्रीवास्तव, सोशल ऑडिट समन्वयक कुसुम निरंजन, मनोज श्रीवास्तव, विपिन शाह, सचिव पवन तिवारी, सुमित यादव, नरेंद्र पटेल, अनुज गुप्ता, बसीम खान, शिल्पी राजपूत, आकांश कौशल, इं राजीव रेजा, सेनेट्री इंस्पेक्टर हरीशंकर निरंजन, आरआई सुनील यादव, विजय अवस्थी, जीवनलाल बाल्मीकि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान लौंना ने की बरातियों को दी सुप्रेम भेंट

कोंच ब्लॉक के ग्राम लौंना के ग्राम प्रधान प्रेम प्रकाश पटेल पीपी लौंना ने गरीब कन्या लौंना निवासी संतोष की पुत्री सावित्री के बारातियों को सुप्रेम भेंट देकर स्वागत किया

Related Articles

Back to top button