जालौन

उधर दिए रुपये मांगने पर युवक के साथ कि मारपीट

जालौन (उरई)। उधार दिए रुपये वापस मांगने पर युवक के साथ गाली, गलौज कर मारपीट कर दी। आइंदा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी आमिर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कोंच चैराहा निवासी वाजिद उनके पास आए और जरूरी काम होने की बात कहकर उनसे 9000 रुपये उधार ले गए। उन्होंने रुपये एक सप्ताह में वापस करने की बात कही थी। तबसे वह बार बार कोई न कोई बहाना कर रुपये नहीं दे रहे हैं। शुक्रवार को उसे रुपये की सख्त जरूरत थी। तब वह वाजिद के घर रुपये लेने के लिए गया और उनसे रुपये मांगे। रुपये मांगने से नाराज ने वाजिद ने गाली, गलौज शुरू कर दी। मना करने पर उसने बैल्ट और डंडों से मारपीट कर दी। जिससे उसे चोटें आई हैं। पीड़ित का आरोप है कि आइंदा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी भी उन्होंने दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button