कोंच(जालौन):भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत शुक्रवार को नवीन गल्ला मंडी स्थित किसान भवन में वीरेंद्र सिंह फुलेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित किसानों ने अपनी स्थानीय समस्याएं रखते हुए समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण कराये जाने की संगठन के पदाधिकारियों से मांग की।
भाकियू की पंचायत में शामिल किसानों ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सरकारी तालाबों की खुदाई कार्य पूर्ण हो चुका है उन तालाबों में घाट बनाकर पानी भरा जाये ताकि गर्मी में बेहाल पशुओं को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके।वहीं किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन हेतु गांव में राजस्व, कृषि व पंचायत विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाने वाली खुली बैठक गुपचुप तरीके से कर खानापूरी की जा रही है।खुली बैठक हेतु गांव में मुनादी कराये जाने और योजना का लाभ लेने से वंचित किसानों के खुली बैठक में प्रपत्र जमा किये जाने की मांग किसानों ने उठाई।इसके अलावा खेतों में पलेवा व बुबाई से पहले खेतों में गढ़े झुके हुए बिजली पोल व नीचे की ओर झूल रही जर्जर बिजली लाइन दुरुस्त किये जाने,बेतवा नहर प्रखंड प्रथम व द्वितीय की नहर व माइनरों की खुदाई,साफ सफाई कराकर टूटी पड़ी टेल, पुल, पुलियों की मरम्मत कराये जाने की मांग किसानों ने रखी।वहीं ग्राम पचीपुरा कलां में पोहरा नाले पर पसरे अतिक्रमण को हटवाये जाने पर स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त कर भविष्य में अतिक्रमण को रोकने के लिए उक्त नाले की खुदाई कराये जाने की भी मांग गांव के किसानों ने रखी।उधर, पंचायत में शामिल किसानों से आगामी 16 जून से 18 जून के बीच आयोजित होने वाले तीन दिवसीय चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए किसान घाट हरिद्वार पहुंचने की अपील भाकियू पदाधिकारियों ने की।पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ केदारनाथ सिमिरिया,जिलाध्यक्ष डॉ द्विजेन्द्र सिंह,बृजेश राजपूत, तहसील अध्यक्ष चतुरसिंह पटेल, तहसील महासचिव डॉ पीडी निरंजन पचीपुरा समेत करीब एक सैकड़ा की संख्या में किसान मौजूद रहे।