कोंच(जालौन)। स्थानीय सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय में संचालित कोर्स बीए व बीएससी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम गत रोज घोषित किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
छात्र छात्राओं की इस सफलता पर महाविद्यालय सभागार में छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के डायरेक्टर आशुतोष हूंका एवं कोर्डिनेटर कन्हैया नीखर ने सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बीए प्रथम वर्ष में कल्पना, मिर्जा सफकत बेग व नंदनी एवं बीएससी प्रथम वर्ष में रिमी सविता, सादगी वर्मा व प्रशांत रिछारिया द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा करते हुए डायरेक्टर आशुतोष हूंका ने कहा कि अनुशासन के साथ मेहनत व लगन से की गई पढ़ाई ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सावित्री गुप्ता,बृजेन्द्र सिंह निरंजन,डॉ सरताज खान, मनोज श्रीवास्तव,राधेश्याम, राघवेंद्र,कदीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।