जालौन

गल्ला व्यापार कल्याण समिति का चुनाव हुआ संपन्न

जालौन(उरई)। गल्ला व्यापार कल्याण समिति का चुनाव संपन्न होना है। जिसके चलते शुक्रवार को गल्ला मडी में खरीद फरोख्त नहीं होगी। गल्ला व्यापार कल्याण समिति का चुनाव आगामी शुक्रवार दिनांक 10 जून को संपन्न होना है। चुनाव संयोजक कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रेमदास गुप्ता उर्फ भूरे मामा एवं राजकुमार विश्नोई के बीच मुकाबला है। महामंत्री पद पर धर्मेंद्र दीवौलिया, ज्ञानेंद्र उर्फ संजू पाठक एवं महेंद्र राठौर उम्मीदवार हैं। चुनाव संयोजक की भूमिका में मानसिंह वर्मा, कमलेश निरंजन, अनुज कुमार गुप्ता एवं राजेश गुप्ता मानपुरा होंगे। दिन में चुनाव संपन्न होने के बाद शाम को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बताया कि चुनाव कार्यक्रम के चलते शुक्रवार को गल्ला मंडी बंद रहेगी। जिसके चलते किसानों से खरीद फरोख्त नहीं हो सकेगी। शनिवार से गल्ला मंडी यथावत खुलेगी।

Related Articles

Back to top button