कोंच

विनियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम को भेजा पत्र

कोंच(जालौन)। सीजनल संग्रह अमीनों के विनियमितीकरण की मांग को लेकर सीएम को पत्र भेजा गया है।
कोंच क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने सीएम को भेजे अपने पत्र में कहा कि वर्ष 1988 से लेकर 2001 तक उन्होंने सीजनल संग्रह अमीन के पद पर कार्य किया है लेकिन जिला स्तर पर अधिकारियों-कर्मचारियों की भृष्टाचार युक्त नीति के चलते 2001 से ही कई अमीनों के साथ वह भी बेरोजगार है।अखिलेश ने पत्र में कहा कि भृष्टाचार में लिप्त बाबू अधिकारियों से कह देते हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं है जबकि कई अपात्रों को पात्र दर्शाकर उनसे मोटी रकम वसूलकर उनको नियुक्ति देने का काम हो रहा है।अखिलेश ने जिला स्तर पर एक सेवानिवृत्त बाबू को भृष्टाचार के इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड बताते हुए उसकी उच्च स्तरीय जांच कराए जाने व संग्रह अमीनों का विनियमितीकरण किये जाने की मांग पत्र के माध्यम से सीएम से की है।वहीं उन्होंने पत्र में लिखा है कि आगामी 25 जून तक विनियमितीकरण नहीं किया गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा।

Related Articles

Back to top button