जालौन

नवीन फल मंडी में लगे कूड़े के ढेर में लगी आग

जालौन(उरई)। नवीन फल एवं सब्जी मंडी में नियंमित सफाईन होने के चलते बुधवार की शाम कूड़े के ढेर में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। नगर के बंगरा रोड पर थोक फल एवं सब्जी मंडी स्थित है। मंडी के व्यापारी अशफाक राईन ने बताया कि गर्मी के मौसम में मंडी से निकलने वाले कूड़े की नियमित सफाई नहीं होती है। जिसके चलते मंडी में कूड़ा कचरा एकत्रित होता रहता है। मंडी से निकलने वाले कचरे में बुधवार की शाम अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते सूखे कचरे ने विकराल रूप ले लिया। गनीमत रही कि आसपास मंडी की दुकानें नहीं थीं। जिसके चलते आग दुकानों तक नहीं पहुंच पाई। आग लगने की सूचना व्यापारियों ने तत्काल दमकल को दी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मंडी के व्यापारियों ने मंडी से निकलने वाले कूड़े कचरे को नियमित उठवाने की मांग की है। ताकि आगे इस प्रकार के हादसों की गुंजाइश न रहे।

Related Articles

Back to top button