कोंच(जालौन)। ग्राम लरियापुरा निवासी युवक ने एक कम्पनी के संचालक व उसके सहयोगियों पर धोखाधड़ी कर उसके बैंक खाते से 29 हजार रुपये से अधिक निकालने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।
ग्राम लरियापुरा निवासी नरेंद्र कुमार ने शनिवार को एसडीएम कृष्णकुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाँव में खुली बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड में उसकी पत्नी शकुंतला देवी गाय का दूध बेचती है जिसके एवज में मिलने वाले रुपये पत्नी के नाम इंडिया बैंक कोंच शाखा में खुले खाते में आते हैं। नरेंद्र ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उक्त कम्पनी के संचालक अपने सहयोगियों के साथ आया और खाते में कुछ समस्या आने की बात कहकर उसने पत्नी से पांच बार मशीन में अंगूठा लगवा लिया।नरेंद्र ने बताया कि इसके बाद पत्नी के मोबाइल पर रुपये निकलने का एसएमएस आया तो वह जानकारी करने बैंक शाखा पहुंचा तो उसे पता चला कि पांच बार में कुल 29 हजार 420 रुपये खाते से निकाले गये हैं। नरेंद्र ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने कम्पनी के संचालक से जब कहा तो वह गाली गलौच करने लगा और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।