कोंच

गोंडा हुआ सीओ कोंच शाहिदा का तबादला

कोंच(जालौन)। शासन द्वारा जिन 69 पीपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें जनपद जालौन भी प्रभावित हुआ है। कोंच पुलिस उपाधीक्षक शाहिदा नसरीन को साइबर क्राइम थाना गोंडा भेजा गया है। उन्होंने 22 नवंबर को जनपद के ही माधौगढ़ सर्किल से आकर कोंच में पदभार ग्रहण किया था, इस लिहाज से यहां उनका कार्यकाल 6 माह 16 दिन ही रहा। हालांकि उनका यहां ज्यादा बड़ा कार्यकाल नहीं रहा लेकिन जितने भी दिन वह यहां रहीं, ईमानदार और सख्त अधिकारी के रूप में अपनी छाप छोड़ी। अपराध और अपराधियों से किसी तरह का समझौता नहीं करना उनकी कार्यशैली में शुमार रहा। पीड़ितों की बात सुनने और त्वरित एक्शन लेने की उनकी आदत को भी काफी सराहा गया।

Related Articles

Back to top button