कोंच(जालौन)। कोंच तहसील में स्थित विनियमित क्षेत्र कार्यालय ऐसा कार्यालय है जिसमें चपरासी से लेकर जेई तक का काम कार्यालय में तैनात विनियमित क्षेत्र का जेई ही करता है। इस कार्यालय में न तो चपरासी है और न ही लिपिक। ऐसे में कार्यालय के झाड़ू पोंछा तक की जिम्मेदारी भी जेई के अपने कंधों पर है। और तो और, अगर पानी पीना है तो जेई को खुद ही तहसील में लगे वाटर कूलर से लाना होगा।
काम की अधिकता और अपर्याप्त स्टाफ के चलते तहसील स्थित विनियमित क्षेत्र का कार्यालय रामभरोसे ही चल रहा है। इस कार्यालय में न लिपिक है और न ही चपरासी यहां तैनात है जिसके चलते कार्यालय से संबंधित सभी छोटे बड़े काम अवर अभियंता रामवीर सिंह के कंधों पर हैं। जानकर आश्चर्य होता है कि चपरासी से लेकर जेई तक का काम जेई ही करता है। विनियमित क्षेत्र के अलावा नगर पालिका में भी बतौर जेई रामवीर ही काम देखते हैं क्योंकि कई वर्षों से पालिका में भी जेई का पद रिक्त चल रहा है। उनके पास अन्य जनपदों में भी अतिरिक्त चार्ज है। ऐसे में जब भी जेई को फील्ड में या अन्य जनपदों में जाना पड़ता है तो कार्यालय में तालाबंदी हो जाती है। गौरतलब है कि साल 2020 में विनियमित क्षेत्र के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जगदीश प्रसाद व 2021 में लिपिक सुनील कुमार गुप्ता सेवानिवृत्त हो गए थे। तभी से यहां दोनों पद खाली पड़े हैं, किसी की भी पोस्टिंग यहां नहीं हुई है जिससे यहां के नागरिकों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। नागरिकों ने यहां के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन में बैठे आला अधिकारियों से इस कार्यालय में लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात कराने की मांग की है।