कोंच(जालौन):स्थानीय अग्रवाल भवन में कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 10 दिवसीय निःशुल्क वी वांट टु फ्लाई कार्यशाला के 7वें दिन मंगलवार को प्रतिभागियों को ब्राइडल मेकअप एवं मंच सज्जा के बारे में सिखाया गया।
कार्यशाला में अलीशा मुबारक ने मुंबई से मेकअप कोर्स करने वाली साक्षी सेठ को ब्राइडल बनाकर प्रतिभागियों को ब्राइडल मेकअप सिखाया। वहीं मंच सज्जा भी प्रतिभागियों के ग्रुप द्वारा सामूहिक रूप से की गई। डांस का प्रशिक्षण टीवी शो इंडिया गोट टैलेंट फाइट सीजन 2 फेम राहुल कश्यप, अजंली राठौर, दीक्षा सोनी ने व मेंहदी का प्रशिक्षण मानसी गुप्ता एवं महक लखेरे ने दिया।कार्यशाला में समाजसेविका एवं फेस्टिवल सहेली मधु गुप्ता ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। फेस्टिवल के संस्थापक/संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने अपील करते हुए कहा कि 30 जून से 3 जुलाई तक कोंच जैसे छोटे नगर में कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।जिसके लिए आप सभी नगर व क्षेत्रवासी सहयोग के लिए आगे आकर प्रतिभाओं को आगे बढ़ने में अपना योगदान दें।कार्यशाला में सिया अग्रवाल,ऋतु उपाध्याय, कंचन वर्मा, कीर्ति झा, ज्योति राठौर, दीप्ति शिवहरे, भारती अहिरवार, अजंली यादव,अंशिका चौरसिया,वंशिका रस्तोगी,छवि गुप्ता, अक्षरा रस्तोगी, वैष्णवी सोनी, नियति यादव,मानसी चौरसिया, मुस्कान कुशवाहा, वैष्णवी पाटकार, मीठी सोनी,अन्या गुप्ता, नव्या सोनी, समृद्धि सोनी,संस्कृति सोनी,माही अग्रवाल, मान्या गुप्ता, पीहू, मिष्टी, सृष्टि चौरसिया,राधिका अग्रवाल,सोनाली झा, सलोनी,रिया, राधिका, स्नेहा अग्रवाल,तान्या,सेजल अग्रवाल, करिश्मा अहिरवार, रेशमा बानो, सोनम कुशवाहा, कोमल वर्मा, काव्या सोनी, नैना सोनी, पारुल सिंह, साक्षी चौरसिया, भक्ति दुबे आदि शामिल रहीं।