सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद जालौन के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिरिया सलेमपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार के निर्देशन में त्ठैज्ञ टीम ठ ने मलकपुरा आंगनवाड़ी केंद्र पर विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर मेहदी प्रतियोगिता व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराकर प्रतियोगिता विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में डॉ देव वर्धन दौदेरिया ने ॅठक् क्।ल् के बारे में विस्तृत जानकारी देकर महिलाओं और किशोरियों को जागरूक किया विश्व रक्तदान दिवस को प्रत्येक 14 जून वैज्ञानिक कार्ल लेंडस्टाइन के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे वर्ष 2004 से विश्व स्वस्थ संगठन इसको मना रहा है इसका उद्देश्य रक्तदान को वढावा देना है रक्तदान महापुण्य का कार्य है। सभी 18 से 65 आयु के स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान जरूर करना चाहिए रक्तदान से शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारी से वचाव करता है एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन जिंदिगी वचती है,
कार्यक्रम में डॉ देव वर्धन दौदेरिया,श्री आमिर उद्दीन, श्रीमती राजेश्वरी, श्रीमती विनीता आंगनवाड़ी कार्यकत्रि ,गाँव की जागरूक महिलाएं और किशोरिया उपस्थित रही।