कालपी जालौन स्थानीय नगर से 13 वर्षीया बालिका को अपहरण करने के मामले में दो नामजदों के खिलाफ कोतवाली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
नगर के एक मुहल्ले निवासी पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराते हुए अवगत कराया है कि वादी की 13 वर्षीय पुत्री को नामजद आरोपी छोटू उर्फ अर्जुन पुत्र टीकाराम निवासी मोहल्ला हरीगंज तथा राजेश ड्राइवर पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम महेशपुर थाना सिकंदरा कानपुर देहात हाल मुकाम मोहल्ला आलमपुर कस्बा कालपी बहला-फुसलाकर भगत भगा कर ले आए। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म धारा 363/ 366 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा आरोपियों को पकड़ने तथा किशोरी को बरामद करने के लिए संभावित ठिकानों में दर्ज की जा रही है।
