जालौन

खाली पड़े मकान का ताला तोड़ महिला ने किया कब्जा

जालौन(उरइ)। खाली पड़े मकान का ताला तोड़ कर महिला ने कब्जा कर लिया। जब मकान मालिक ने आकर इसका विरोध किया तो महिला ने मकान मालिक को झूठे मुकदमा लिखवा दिया। ग्रामीणों के बयानों के बाद पुलिस ने मामला खत्म किया तो महिला फिर झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दे रही है। किरन देवी पत्नी नीरज निवासी वरियापुर ने बताया कि वह रौन जिला भिंड मध्य प्रदेश में रहती है। उसका गांव में मकान खाली पड़ा है। उसके खाली पड़े मकान का डिम्पल ने ताला तोड़ दिया तथा उस पर कब्जा कर लिया। जब उन्होंने इसका विरोध किया तथा वह झगड़ा करने पर आमदा हो गयी। इसके बाद घर में घुसकर मारपीट का मामला लिखवा दिया। पुलिस ने जांच में मामला गलत पाया था। महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है डिम्पल उनके पति नीरज व उनके साथी शैलेन्द्र को झुठे छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दे रही है। महिला ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है ।

Related Articles

Back to top button