कोंच(जालौन)। दान में जमीन मिल जाने, विधायक द्वारा शिलान्यास कर देने और निर्माण का पैसा समिति के खाते में आ जाने के बावजूद भी किशुनपुरा साधन सहकारी समिति के उप बिक्रीकेंद्र निर्माण में हो रही हीलाहवाली से नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से पूरे मामले की शिकायत की है जिस पर उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि किशुनपुरा साधन सहकारी समिति वर्तमान में पहाड़गांव में संचालित है जो किशुनपुरा से करीब 12 किमी दूर है। समिति से जुड़े खैरी, फुलैला, सुनायां, मंगरा, कौशलपुर, नरी, भेंपता आदि गांवों के किसानों को बीज खाद लेने तथा अपनी उपज केंद्र तक ले जाने में आने वाली दिक्कतों को देखते हुए विगत महीनों में किशुनपुरा की महिला कृषक माधुरी ने समिति को 15 डिसमिल जमीन दान देकर रजिस्ट्री भी कर दी थी और क्षेत्रीय भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन द्वारा उक्त उप बिक्रीकेंद्र का शिलान्यास भी 28 अप्रैल को कर दिया गया था। एकीकृत सहकारी विकास परियोजना द्वारा निर्माण के लिए 6 लाख रुपए समिति के खाते में भी पहुंचा दिए गए हैं लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने समिति के सचिव के हवाले से बताया कि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ने निर्माण कार्य पर रोक लगाई है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से व्यापक जनहित में निर्माण कार्य आरंभ कराने की मांग की है। डीएम ने सीडीओ को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।डीएम से शिकायत करने वाले ग्रामीणों में मनोहर निरंजन,भगवान सिंह, भानुप्रताप, जयप्रकाश, उदयवीर, करणवीर, रामजी, चित्तरसिंह, सुनील, कंचन, राजाबाबू आदि शामिल रहे।