जालौन

रिश्तेदारी में आये युवक की मोटरसाइकिल चोरी

जालौन(उरइ)। रिश्तेदारी में आये युवक की घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गये। मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत पीड़ित ने पुलिस की है। थाना चुर्खी के ग्राम अटराकलां निवासी यशपाल सिंह अपने रिश्तेदार इन्द्रपाल सिंह निवासी नारोभास्कर के यहा मोटरसाइकिल से आये थे। उन्होंने मोटरसाइकिल साईकिल हीरो एच एफ डीलक्स को घर के बाहर खड़ी कर दी तथा घर में अंदर चले गये। जब वह 1 घंटे बाद करीब 12 दोपहर में घर से बाहर निकला तो मोटरसाइकिल गायब थी। पहले तो आसपास मोटरसाइकिल की तलाश की किन्तु जब मोटरसाइकिल नहीं मिली तो उसने चोरी की शिकायत पुलिस कर दी है।

Related Articles

Back to top button