जालौन

स्टेट बैंक से चोरी हुआ 10 लाख रुपये का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

जालौन(उरइ)। स्टेट बैंक में रुपये निकालने आए शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी का 10 लाख रुपये से भरा बैग 1 माह पूर्व स्टेट बैंक से चोरी हुआ था। सीसीटीवी कैमरे में युवक की फोटो कैद होने के बावजूद अभी तक कोतवाली पुलिस युवक की शिनाख्त नहीं करा सकी है। जिसक चलते घटना के 1 माह बाद भी 10 लाख की चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। पैसा चोरी होने के बाद पैसा न होने के कारण बेटी का विवाह नहीं हो सका। इसके बाद भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त देव प्रकाश सिंह सेंगर की बेटी वंदना का 20 मई को शादी थी। शादी के लिए आवश्यक पैसों का पिता इंतजाम कर रहे थे। वह अपने पुत्र शक्तिप्रताप सिंह के साथ बीती 5 मई को स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में आए थे। जहां उन्होंने शाखा में 10 लाख रुपये निकाले थे। रुपये निकालने के बाद उन्होंने बैग में रखकर अपन बगल में रख लिया। साथ ही 2 हजार रुपये और निकालने के लिए वह काउंटर पर विड्रॉल फार्म भरने लगे। इसी दौरान बैंक में मौजूद एक युवक उनका बैग चोरी कर भाग निकला। बैंक में दो सुरक्षा गार्ड होने के बावजूद युवक बैग चोरी कर बैंक से भाग निकला। जिसकी सूचना पीड़ित ने कोतवाली में दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में एक युवक बैग चोरी करता हुआ दिखा भी है। इसके साथ ही बैंक के बाहर अपाचे मोटरसाइकिल से जाते दिख रहा है। घटना के बाद पुलिस दिलासा दे रही थी कि चोर को शीघ्र पकड़ लेगी तथा शादी सम्पन्न हो जायेगी। लड़के वालों ने पैसों के अभाव में शादी करने से मना कर दिया है। बेटी वंदना का विवाह न हो पाने के कारण परिवार के लोग परेशान हैं। पीड़ित परिवार ने सी ओ से लेकर पुलिस अधीक्षक के दरवार में जाकर अपनी पीड़ा सुनाई। इसके बाद भी 1 माह का समय बीतने के बाद भी चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। पैसों के अभाव में बेटी का रिश्ता टूटने की कगार पर जिसको लेकर पूरा परिवार परेशान हैं किन्तु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। पीड़ित देवप्रकाश सिंह ने बताया कि उन्होंने सी ओ साहब व कप्तान साहब को बता चुका था कि 20 मई को उनकी बेटी की शादी है। फिर भी किसी ने नहीं सुनी। पैसों के अभाव में बेटी का विवाह नहीं हो पाया है। इसके बाद भी पुलिस जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उन्हें चोर की जानकारी दे तो वह उसे इनाम देगें।

Related Articles

Back to top button