कालपी

नगर में कोई सज्जन भूमि दे तो बनवाएंगे भव्य परशुराम मन्दिर पंडित श्री नरायन द्विवेदी

 

 

कालपी जालौन भगवान विष्णु के छठे अंशावतार भगवान परशुराम के भव्य मन्दिर का निर्माण कराने के लिए में तैयार हूं बस आवश्यकता है मन्दिर के लिए भूमि की।
उक्त बात पंडित श्री नारायन द्विवेदी (लठा महाराज)ने एक मुलाकात में कहीं उन्होंने कहा भगवान परशुराम हम सभी हिन्दू समाज के पूज्य आराध्य देव हैं जो अजर और अमर देवता हैं जिन्होंने धरती पर अन्याय अत्याचार पाप और पापियों का नाश कर धर्म की स्थापना की थी ऐसे महान तपस्वी ज्ञानी वीर योद्धा पूज्य भगवान परशुराम जी का मन्दिर धर्म नगरी कालपी में अवश्य होना चाहिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष पं,राजू पाठक एवं पं, रामकुमार तिवारी, पं हरिश्चंद्र दीक्षित बापू, पं मनोज पाण्डेय से एक मुलाकात में पं, श्री नरायन द्विवेदी ने वचन दिया कि यदि आप लोग मन्दिर के लिए नगर के किसी अच्छे स्थान पर भूमि उपलब्ध करादें तो उस स्थान पर भगवान परशुराम जी का भव्य मन्दिर तथा दो कमरों का निर्माण करा दिया जाएगा।यदि नगर में कोई सज्जन अपनी भूमि मन्दिर के लिए दान करना चाहता है तो आपका स्वागत है।

Related Articles

Back to top button