0 रामनवमी शोभायात्रा व रामजवारे समिति सहित तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन
दुर्गेश कुशवाहा
कोंच(जालौन)। चैत्र नवरात्र में हिन्दू संगठनों द्वारा आयोजित किये जाने वाले रामजवारे कार्यक्रम व नगर में निकाली जाने वाली रामनवमी शोभायात्रा सहित मुस्लिम धर्म के प्रारंभ होने वाले पाक रमजान माह में बिजली, पानी,साफ सफाई, पुलिस सुरक्षा आदि व्यवस्थाएं मुकम्मल किये जाने को लेकर गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों सहित मुस्लिम संगठन के लोगों ने एसडीएम को अलग अलग ज्ञापन सौंपे।
रामनवमी शोभायात्रा व रामजवारे आयोजन समिति से जुड़े विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, सुशील दूरबार मिरकू महाराज, आशुतोष रावत, अबधेश पटेल,शिशिर प्रताप, रजनीश यागिक, रामराजा निरंजन आदि ने एसडीएम राजेश सिंह को सौंपे ज्ञापन में रामजवारे कार्यक्रम स्थल भूतेश्वर मंदिर समेत रामनवमी शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखे जाने व मंदिर समेत शोभायात्रा मार्ग की व्यापक स्तर पर साफ सफाई कराये जाने की मांग की है।उधर,तंजीम गुलामाने मुस्तफा सोसायटी से जुड़े सदर हाफिज अताउल्लाह खा गौरी,प्रबंधक हामिद हुसैन कादरी,नायब सदर हाफिज मुहम्मद साबिर, सेकेट्री हाजी मुहम्मद अहमद,एनुल आरफीन,नन्नू कुरैशी, मुहम्मद उमर,नासिर खान, शरीफ कादरी,अशफाक गौरी आदि ने तहसीलदार नरेंद्र कुमार को सौंपे ज्ञापन में शहरी इफ्तार व तराबीह समय के दौरान निर्बाध रूप से विधुत आपूर्ति दिए जाने, सुबह 4 बजे से 6 व शाम 4 बजे से 7 बजे तक पानी की आपूर्ति जारी किए जाने, मस्जिदों,मदरसों व खानकाहों के आसपास साफ सफाई कराने व आवारा जानवरों के विचरण पर रोक लगाये जाने और शासन द्वारा निरस्त की गयी अलविदा जुमा की सार्वजनिक छुट्टी पुनः चालू किये जाने की मांग की।