अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। रंगों के त्यौहार के बाद आज नगर के कायस्थों ने चित्रगुप्त समिति के तत्वावधान में चैत्र मास की द्वितीया को अपने कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की सामूहिक पूजा अर्चना की तथा होली मिलन समारोह मनाया जिसमें समाज के उत्थान पर चर्चा की।
नगर के कायस्थों के आयोजित कार्यक्रम में अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक है कि हम लोग अपने 12 उपजाति के उपनामों को छोड़कर कायस्थ लिखना शुरू करें। सुशील श्रीवास्तव ने नयी कार्यकारिणी से संगठन को मजबूत करने में हर व्यक्ति अपनी क्षमता व स्तर से सहयोग करें। नगर के कायस्थों नारोभास्कर में स्थापित भगवान श्री चित्रगुप्त भगवान ने मुहल्ला नारोभास्कर में वीरेन्द्र भवन में एकत्रित होकर अपने कुल देवता भगवान चित्रगुप्त की सामुहिक पूजा अर्चना तथा आरती की गयी। युवाओं तथा बच्चों जमकर गुलाल से होली खेली तथा मस्तिष्क पर अबीर लगाकर गले मिल कर शुभकामनाएं दी। चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव तथा मंत्री अरविंद श्रीवास्तव, संरक्षक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव दादा के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गयी तथा कायस्थों के उत्थान व कल्याण के प्रार्थना की। इस मौके पर दिलीप श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार निगम, नीरज सक्सेना, मृत्युंजय श्रीवास्तव, विजय निगम, आन्नद, विकास, अभिषेक, वैभव, मुकेश चन्द्र, पंकज, अवनीन्द्र, श्रवण कुमार, कौशल किशोर, विनय, पवन, नरेंद्र, अरविंद, हिमांक, वीनू, अनुराग, अभिषेक, शशांक, विकास, नरेंद्र, जितेन्द्र, पवन, पंकज, प्रखर, सुनील, आशीष समेत तमाम कायस्थ उपस्थित थे।
फोटो परिचय–
होली मिलन समारोह में मौजूद लोग।