
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। अलग अलग मामलों में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ शांतिभग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर चार के पास मांेहल्ला नयाभवानीराम निवासी तौफीक व रामजी निवासी ऊद थाना सिरसा कलार के बीच रंजिश को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान ही उनके बीच हाथापाई होने लगी। उसी समय चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह गश्त करते हुए वहां से निकल रहे थे। युंवकों के बीच हो रहे विवाद में जब उन्होंने समझाया तो रामजी के न मानने पर उन्होंने उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। उधर, मोहल्ला दबगरान में फिरोज व फारूख निवासी दबगरान के बीच रंजिश को लेकर विवाद हो रहा था। मोहल्ले के लोगों के समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई सुरेशचंद्र वर्मा ने झगड़ा कर रहे फारूख के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।