सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। सामान्य विधानसभा निर्वाचन में गुरुवार को 219 माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र 20 जमा हुये थे जिसमें 6 निरस्त हुये जबकि कुल 14 सही पाये गये। इसी प्रकार से 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र 21 जमा हुये थे जिसमें 6 निरस्त, कुल 15 सही पाये गये इसीक्रम में 221 उरई विधानसभा क्षेत्र से 14 नामांकन पत्र जमा हुये थे जिसमें 1 निरस्त, कुल 13 शेष बताए गए है।