जालौन

सेंट्रल बैंक कर्मी कोरोना पीड़ित मिलने से आज भी ठप रहा कामकाज

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। सेंट्रल बैंक में 3 कर्मचरियों के कोरोना पाॅजीटिव निकलने के बाद गुरुवार से बैंक में कामकाज बंद कर दिया गया है। जिससे बैंक आने वाले उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा।
नगर में स्थित सेंट्रल बैंक में कर्मचारियों की बुधवार को कोरोना जांच की गई थी। जिसमें शाखा प्रबंधक समेत 3 कर्मचारी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए थे। बुधवार को तो बैंक में काम हुआ। लेकिन गुरूवार की सुबह जब बैंक के उपभोक्ता अपने कार्यों के लिए बैंक पहुंचे तो बैंक के बाहर कर्मचारियों के कोरोना पाॅजीटिव होने के चलते कामकाज बंद होने की तख्ती लटकी मिली। सेंट्रल बैंक में पहले से ही स्टाॅफ की कमी थी। बैंक में वर्तमान में शाखा प्रबंधक समेत मात्र 5 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। जिनमें से 3 कर्मचारी कोरोना पाॅजीटिव हो चुके हैं। ऐसे में बैंक में कामकाज के लिए मात्र दो ही कर्मचारी रह गए थे। बैंक के खुलने के संदर्भ में जब शाखा प्रबंधक से बात करनी चाही तो उनका मोबाइल स्विच आॅफ मिला।

Related Articles

Back to top button