उरई

बेटियो ने दिया संदेश ,पौधे लगाकर जीवन बचाओ

 

उरई जालौन विश्व पर्यावरण दिवस पर बेटी बढाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका श्रीमती शशि सिंह और स्वच्छ भारत अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती अनीता सोलंकी ने मिशन शक्ति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत पौधा रोपण किया । जिसमें 101 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया । जिसमें कोष्टीवी बेटी और भव्या बेटी ने 3 पौधे लगाकर शुभारंभ किया । जिला संयोजिका ने आँवला, नीम , बरगद, सहजन, का पेड़ लगा कर स्वस्थ पर्यावरण की अपील की के “पेड़ है तो जल है जल है तो जीवन है” । इसलिये पेड़ पौधे लगा कर प्रकृति को हरा भरा बनाये । स्वच्छ भारत मिशन की जिला संयोजिका अनीता सोलंकी ने कहा के पौधे लगाने के साथ साथ उनका संरक्षण जरूरी है एक पेड़ सौ पुत्रों के बराबर होता है इनका संरक्षण अवश्य करे। सह संयोजिका बेटी बढाओ बेटी पढ़ाओ की ज्योति अवस्थी ने बताया कि पेड हमारे प्राण है स्वस्थ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है इसलिए पेड़ अवश्य लगाए इसी अभियान में उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन बच्चियो ने पौधे लगा कर मनाया । और दीर्ध आयु की कामना की बच्चियो ने कहा कि हम भी पेड़ लगाएंगे ओर उनका संरक्षण करेंगे । डॉ ममता स्वर्णकार , रंजिनी सिंह , मीना , यशोदा देवी , समसा , सावित्री देवी, यश सोलंकी समथर (मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा भाजपा) , अभिषेक कुमार (महामंत्री) मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button