उरई

भारत विकास परिषद राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त शाखा उरई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण एवं नि: शुल्क प्याऊ कार्यक्रम

उरई भारत विकास परिषद राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त शाखा उरई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम  रविवार को प्रातः 08 बजे स्थान- सनराइज पब्लिक स्कूल रेलवे क्रासिंग के आगे करमेर रोड उरई एवं गुप्ता सेल्स के सामने मंदिर पर करमेर रोड राजेन्द्र नगर उरई में प्रातः 09 बजे नि: शुल्क प्याऊ कार्यक्रम आयोजित किया गया । श्री जीवनराम सेठ चेयरमैन समग्र ग्राम विकास” की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। महिला संयोजिका श्रीमती रश्मि शुक्ला जी द्वारा पूजन विधिविधान से किया गया जिसमें भारत माता व राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी के चित्र चंदन तिलक कर माल्यार्पण किया गया। पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें शीशम, कंझी , विलायती पीपल आदि पौधों को इं० अजय इटौरया रीजनल महासचिव, अजय महतेले प्रांतीय महासचिव, डॉ ० सी ० पी०गुप्ता प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लखनलाल चदैया प्रांतीय, रीतेश तरसौलिया प्रांतीय, भूपेंद्र कंथारिया प्रांतीय, अनिल कुमार गुप्ता “सिंटैक्स” अध्यक्ष ,महावीर शरण सरावगी सचिव, आशुतोष शर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार राठौर, श्रीमती रश्मि शुक्ला महिला संयोजिका, अखिलेश कुमार तिवारी, पंकज कसाव, प्रदीप कुमार महतेले, विशाल विस्वारी, जितेन्द्र कंथारिया, संजय बिजपुरिया, विजय यादव , आशीष सेठ, नीरज कुमार गुप्ता “कैंटीन”, सुनील कुमार सोनी, लक्ष्मी नारायण बिजपुरिया, सुनील कुमार सेठ “गुप्ता सेल्स”, बलजीत सिंह, संदीप कुमार गुप्ता, रामबिहारी, राजेश कुमार सेठ, अरविन्द सेठ, शीलू गुप्ता आदि सम्मानित सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके बाद गुप्ता सेल्स के सामने मंदिर पर करमेर रोड राजेन्द्र नगर उरई प्रातः 09 बजे नि: शुल्क प्याऊ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें राहगीरों व बुद्धिजीवियों, गणमान्य व्यक्तियों ने उत्सुकता के साथ कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जल ही जीवन है । उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों का संचालन महावीर शरण सरावगी सचिव द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों का सचिव द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button