जालौन

नमामि गंगे योजना के तहत ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे मानक विहीन कार्यो की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की

जालौन(उरई)। नमामि गंगे योजना के तहत कराए जा रहे कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही एवं मानक विहीन कार्य कराने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी रामनरेश, बृजेश आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि नमामि गंगे योजना के तहत उनके गांव में पानी के लिए जो बोर किया गया है, वह मानक विहीन है। आरोप है कि बोरिंग में ग्रेवल डाला जाता है। ग्रेवल डालने में मानक का ध्यान नहीं रखा गया है। नाम मात्र का ग्रेवल ही बोरिंग में डाला गया है। जिससे बोर के कभी भी खराब होने की आशंका है। खुदाई और पायलिंग का कार्य भी मानक अनुरूप नहीं किया गया है। पायलिंग में वाल्व भी नहीं लगाए गए हैं। जब ठेकेदार से इस बारे में बता की तो वह सुनने को तैयार नहीं हैं। पाइप लाइन बिछाने के बाद गड्ढों को वैसा ही छोड़ दिया गया है। सड़क के बीच में बने गड्ढों और पाइप लाइन को न भरे जाने से बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहेगी। ग्रामीणों ने उक्त कार्य की जांच कराने एवं मानक के अनुरूप कार्य कराने की मांग मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।

Related Articles

Back to top button