जालौन

बेरोजगार युवक व युवतियों के रोजगार को लेकर समाजसेवी ने डीएम से की वार्ता

जालौन(उरई)। बेरोजगार युवक युवतियों की सहूलियत के लिए नगर में रोजगार मेला के आयोजन समेत अन्य समस्याओं को लेकर शिक्षक व समाजसेवी ने जिलाधिकारी से भेंट की। जिसमें जिलाधिकारी ने समाजसेवी को समाधान का आश्वासन दिया।
शिक्षक एवं समाजसेवी धीरज बाथम ने बुधवार को जिलाधिकारी से भेंटवार्ता की। जिसमें उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद को जालौन के नाम से जाना जाता है। जनपद का नाम होने के बावजूद जालौन नगर अति पिछड़ा हुआ क्षेत्र हैं। लेकिन जनपद मुख्यालय उरई में होने के चलते सभी सहूलियतें उरई तक ही सीमित हैं। विकास से जालौन नगर वंचित ही है। बताया कि बेरोजगार युवक, युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। जालौन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवक, युवतियों को दूर पहुंचने में कठिनाई होती है। उनका समय और आने जाने में अनावश्यक धन बर्बाद होता है। यदि जालौन नगर में ही रोजगार मेले का आयोजन कराया जाए तो ग्रामीण क्षेत्र के युवक, युवतियों को काफी लाभ मिलेगा। जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें जल्द ही जालौन नगर में रोजगार मेला का आयोजन कराने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जालौन नगर का बाजार बैठगंज मुख्य बाजार है। बाजार में दिन भर नगर व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं का आना जाना रहता है। बाजार बैठगंज में महिलाओं के लिए कहीं भी टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी से बाजार में किसी स्थान पर महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनवाने की मांग की। जिस पर उन्होंने बाजार में पिंक टॉयलेट बनवाने का भी आश्वासन दिया ताकि महिलाओं की समस्याओं को दूर किया जा सके।

Related Articles

Back to top button