कालपी जालौन स्थानीय नगर के विभिन्न 17 धर्म स्थलों से धवनि प्रदूषण नियंत्रण के तहत पुलिस तथा प्रशासन के द्वारा उत्तरे गए लाउडस्पीकरों को विद्यालयों को वितरण करा दिए गए ।
मालूम हो कि शासन के द्वारा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए मानक से अधिक आवाजों के लाउडस्पीकर तमाम धर्म स्थलों में स्थापित थे ।शासन के निर्देशों के अनुरूप स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस विभाग के द्वारा मानक विहीन लाउडस्पीकरो को उतारने की कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, एडिशनल इंस्पेक्टर विवेक कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नन्हे लाल सिंह, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज हरिराम सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने विद्यालयों के संचालकों को लाउडस्पीकर प्रदान किए। इस सिलसिले में नगर की विख्यात संस्था एम.एस वी इंटर कॉलेज मैं लाउडस्पीकर उपलब्ध कराए गए। समझ जाता है की शिक्षण संस्थाओं में छात्र-छात्राओं कि प्रार्थना एवं पढ़ाई के दौरान लाउस्पीकरो का इस्तेमाल किया जाएगा ।
फोटो – कालपी के एम एस वी इंटर कॉलेज में लाउडस्पीकर देते पुलिसकर्मी