जालौन

कार सवार चोर देशी शराब की दुकान का ताला तोड़ बीस पेटी शराब ले गये

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन (उरई)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव में संचालित सरकारी देशी शराब दुकान का ताला तोड़ कर चोरी। सोमवार की रात अज्ञात चोर शराब की 20 पेटी कार में रखकर ले गये। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पूंछतांछ कर रही है।
ग्राम सहाव में मुख्य मार्ग पर बस स्टैंड के पास रानी पत्नी राजकुमार राजावत निवासी सिरसा दोगढ़ी का देशी शराब का ठेका संचालित हो रहा है। सरकारी देशी शराब का संचालन लाइसेंसधारी महिला का भाई कप्तान सिंह पुत्र रामसिंह निवासी भीमनगर करता है।सोमवार की रात वह दुकान बंद करके चला गया। सोमवार की रात व मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे दुकान के सामने झोपड़ पट्टी में रहे छोटे कुशवाहा उनके घर जाकर चोरी की सूचना दी तथा बताया कि कार सवार 4-5 लोग कार में उनकी दुकान से शराब भरकर ले गये। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन कप्तान सिंह तथा दुकानदार राजकुमार से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस पूछताछ के लिए सेल्समैन को अपने साथ ले आयी तथा पूछताछ कर रही है।
फोटो परिचय—
षराब ठेका की तोड़ी गयी षटर।

Related Articles

Back to top button