कोंच

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने जांच हेतु भरा नमूना

कोंच(जालौन)। मिलावटी,नकली व दूषित खाद्य पदार्थोंध्सामग्री को पकड़ने और संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाये जाने के उद्देश्य से लंबे समय के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक पटेल विभागीय कर्मियों के साथ नगर में आये लेकिन उनके आने की कानों कान खबर लगते ही होटल व पसरट की अधिकांश दुकानों के धड़ाधड़ शटर गिर गये और दुकानदार ताला लगाकर दुकान के दाएं बाएं खड़े होकर नजारा देखने लगे।छापामार कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रास्ते में एक दुकान खुली हुई मिल गई जहां पहुंचकर उन्होंने पोहा का नमूना लेकर उसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेज दिया।उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी दुकानदारों को चेताते हुए कहा कि अपनी अपनी दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण करा लें और मिलावटी, नकली व दूषित खाद्य सामग्री किसी भी सूरत में न बेचें अन्यथा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button