कोंच

छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की दिलाई गई शपथ

कोंच(जालौन)। शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर सोमवार को मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एनसीसी, रोवर रेंजर व राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन ने छात्र छात्राओं को सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमों से अवगत कराया। हिंदी विभागाध्यक्ष सुधीर अवस्थी ने सड़क सुरक्षा अभियान की आवश्यकता और महत्व के बारे में बताया। अंग्रेजी के प्राध्यापक भूपेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्र छात्राओं को बताया कि सड़क पर सुरक्षित चलने की आजादी हमें तभी मिलती है जब हम नियमों का पालन करते है। इस अवसर पर सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. हरिमोहन पाल, अभिनव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button