कोंच

एक्स्ट्रा एक्टिविटी बच्चों को एक्स्ट्रा एनर्जी देने का काम करती है-एसएसआई

कोंच(जालौन)। कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलिज में चल रही दर्पण जन कल्याण समिति की निःशुल्क ग्रीष्मकालीन नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों को एक्टिंग के गुर बताए गए, साथ ही गायन में सुर और ताल के बाबत बताया। समर कैंप में पहुंचे कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक आनंद कुमार सिंह ने कहा कि एक्स्ट्रा एक्टिविटी बच्चों को एक्स्ट्रा एनर्जी देने का काम करती है। कम संसाधनों के बावजूद कोंच जैसे क्षेत्र में इस प्रकार के समर कैंप आयोजित करके दर्पण की यह पहल सराहनीय है। इस तरह की गतिविधियां समाज को जोड़ने का काम करती हैं। बच्चे इस प्रकार की कार्याशाओं में बहुत अच्छी कोशिश करते हैं। शिक्षा के साथ साथ यदि कुछ बनना है तो बच्चों को इस प्रकार के समर कैंप में जरूर प्रतिभाग करना चाहिए। दर्पण संस्था के संस्थापक एवं प्रबंधक डॉ. मृदुल दांतरे ने कहा कि दर्पण के माध्यम से उद्देश्य बच्चों को कुछ एक्स्ट्रा सिखाना है जिससे उनके अंदर कॉन्फिडेंस पैदा होगा और वह तमाम कलाओं में एक्टिव हो सकेंगे। सभी का आभार कार्यशाला के आयोजक अमन सक्सेना ने व्यक्त किया। इस दौरान संतोष दीक्षित, डॉ. मृदुल दांतरे, दीपक सोनी, ऋषि झा, ऋतिक याज्ञिक, हिमानी राठौर, ध्रुव सोनी, अमन सक्सेना, सारिका, महजबीन, अमन सोनी, विकास साहू, सलमान खान, शाहरूख खान, अविनय झा, मधुर गर्ग, आर्यन गुप्ता, राजा गोयल, यश पांडे, शिवम, अक्षत, प्रथम द्विवेदी, गुनगुन, दामिनी सोनी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button