बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बलकट पर खेती जोतने के बाद भी 3 साल से करीब साढ़े 3 लाख रुपये जोता ने नहीं दिए हैं। मांगने पर बेवा महिला को मारपीट व जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी सुंदरी देवी बेवा हरप्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनकी कुछ खेती मौजा सुढ़ार स्थित है। जिसे उनका ट्रैक्टर चालक विमल कुमार बलकट पर जोत रहा था। लगभग 3 साल से वह राजू को उक्त खेती पेशगी पर जुता रहा है। रुपये मांगने पर हर बार बहाने बनाता रहा। तीन साल का करीब साढ़े 3 लाख रुपये बकाया है। अब उसे रुपये की जरूरत है। जब उसने बकाया साढ़े 3 लाख रुपये मांगे तो वह गाली, गलौज कर मारपीट की धमकी देने लगे। रुपये देने से साफ इंकार कर दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की भी धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।