जालौन

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला

जालौन(उरई)। अतिरिक्त दहेज के रूप में 5 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाला। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है । कोतवाली क्षेत्र के काशीनाथ निवासी अपेक्षा पत्नी सुमित ने बताया कि उनका विवाह पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार सुमित नारायण के साथ दान देकर 2 मई 2014 में किया था। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक-ठीक रहा है। 2 वर्ष बाद ससुराल के लोग दहेज 5 लाख रुपए की मांग करने लगे। जब पिता ने दहेज के रूप में 5 लाख रुपए देने में असमर्थता दिखाई तो इन लोगों ने प्रताड़ना शुरू हो गयी। परामर्श केंद्र में समझौते के बाद किसी तरह मामला निपटा तथा सब लोग घर में रह रहे थे। रविवार को आज पति सुमित , ससुर पुरूषोत्तम व सास अर्चना ने उन्हें प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया तथा घर के दरवाजे बंद कर लिये। घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने मामले की जांच कमल किशोर को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button