जालौन

जल संस्थान के कर्मचारी के साथ मोहल्ले के युवक ने की गाली-गलौज

जालौन(उरई)। पाइपलाइन डलवा रहे जल संस्थान के कर्मचारी के साथ मोहल्ले के युवक ने गाली-गलौज कर काम बंद करा दिया।कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने की शिकायत जे ई ने पुलिस से की है। जल संस्थान के अवर अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि बजरिया में पाइपलाइन डालने का काम चल रहा है। शनिवार की रात करीब 11 बजे जल संस्थान का कर्मचारी शिवसत्य वर्मा अपने 6 कर्मचारियों के साथ काम पाइपलाइन डलवाने का काम करवा रहे थे। इसी दौरान शराब के नशे में वहा पप्पू राठौर आ गये तथा गाली-गलौज करने लगे। अवर अभियंता ने पुलिस को बताया कि उसने मजदूरों के साथ गाली-गलौज कर बदसलूकी की तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली। यह उसकी दूसरी घटना है। बार बार इस तरह की घटना से कर्मचारी काम करने से मना करने लगे हैं। कर्मचारियों के काम न करने से पाइपलाइन का काम अधूरा रह गया है।

Related Articles

Back to top button