कालपी

सरकारी एवं नजूल भूमि से अतिक्रमण हटा कर टैक्सी मोटर स्टैंड बनाने की योजना

 

कालपी जालौन अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हो रहे अभियान से खाली होने वाली सरकारी जमीनो तथा तथा नजूल भूमि को उपयोग में लाने के लिए प्रशासन के द्वारा योजना तैयार की जा रही है। अतिक्रमणकारियों से खाली हुई जमीनों में टैक्सी एवं मोटर स्टैंड बनाए जा सकते हैं।
विदित हो कि कालपी नगर में अलग-अलग स्थानों में यात्रियों की सुविधा के लिए दो दशक पहले तीन मोटर स्टैंड हुआ करते थे।लेकिन प्रशासनिक तथा विभागीय हीलावाली के कारण सभी स्टैंडों का अस्तित्व समाप्त हो गया है। जनप्रतिनिधियों तथा जनता की मांग पर मोटर स्टैंड को बनाने की मांग उठाई जाती रही है। लेकिन जमीन के अभाव के कारण योजना हमेशा ठंडे बस्ते में समा जाती रही है। यह समझना होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार -2 में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कालपी के टरर्नलगंज तथा आलमपुर के अलग-अलग स्थानों में बने मोटर स्टैंड तथा उसके आसपास की जमीन के अभिलेखों की हकीकत जानने के प्रशासन नगर पालिका जुटी हुई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम अंकुर कौशिक आईएएस तथा नगरपालिका की टीम के द्वारा पुराने समय में बने मोटर स्टैंड की जमीनो को देखा गया। टीम के द्वारा भूमि का निरीक्षण किया जा चुका।नगरपालिका के अवर अभियंता वृजेन्द सिंह, राजस्व निरीक्षक रामभुवन सिंह, निर्माण लिपिक शिशुपाल सिंह, सदर लेखपाल जयवीर सिंह बघेल आदि की टीम जुटी रही। जानकारों के मुताबिक स्थानीय पुलिस विभाग, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार लोगों द्वारा 30 मई क कालपी नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। सरकारी जमीनों के दायरे में आने वाले अवैध कब्जों को हटाकर तीन अलग-अलग स्थानों में मोटर स्टैंड बनाने की योजना पर भी विचार चल रहा है ।मोटर स्टैंड बन जाने से यात्रियों को सुविधा हासिल होने लगेगी।

Related Articles

Back to top button