कालपी

डीएम ने हाथ कागज से बने प्रोडक्ट को शासकीय कार्यालयों में क्रय करने के लिए शासन को भेजा पत्र

 

0 उधमियों ने खुशी जताई

कालपी जालौन जिले की कालपी तहसील में ओडीओपी योजना के तहत उत्पादित हाथ कागज के प्रोडक्ट को शासकीय कार्यालयों में खरीदने के आदेश करने के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा शासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया गया है।
डीएम ने उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव लघु मध्यम सूक्ष्म उद्योग विभाग को शासकीय पत्र प्रेषित करके अवगत कराया है कि समस्त भारतवर्ष से कपड़े की कतरन लाकर कालपी में हाथों के द्वारा बेहतर एवं सुंदर कागज का निर्माण किया जाता है। जो के विभिन्न प्रकार के उत्पादों जैसे फाइल कवर डायरी, कैरी बैग, क्राफ्ट पेपर ड्राइंग शीट, सीमेंट की चादर, कागज की मूर्तियां,लिफाफे आदि बनाने में काम आता है ।जिलाधिकारी ने पत्र मेअवगत कराया है कि देश प्रदेश में मिल से बने कागजों की अत्याधिक मांग होती है। जिससे हाथ से बने कागज की मांग निरंतर कम होती जा रही है। फलस्वरूप यहां के हाथ कागज के निर्माताओं तथा मजदूरों आदि को उनकी मार्केटिंग से अत्याधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कुछ इकाइयों द्वारा मांग द्वारा मांग न होने के कारण अपना प्रोजेक्ट परिवर्तन भी कर दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने उद्योग को अच्छा व्यापार दिलाए जाने हेतु शासन स्तर से उत्तर प्रदेश के समस्त राजकीय कार्यालयों में कालपी के बने हाथ कागज के फाइल कवर को खरीद मे प्राथमिकता दिलाए जाने के आदेश निर्गत करने का कष्ट करें। साथ ही प्रदेश में सीमैंट की चादरों को बनाने वाले की कम्पनियों में प्रयुक्त होने वाले हाथ कागज की खरीद हेतु शासन स्तर से उक्त इकाइयों को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे कालपी मे बने हस्तनिर्मित कागज को बाजार में अच्छा स्थान प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी के द्वारा उठाए गए कदम पर हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, नवीन गुप्ता, सीताराम गुप्ता, राजकुमार पतारा आदि ने सराहनीय कदम बताया है ।

Related Articles

Back to top button