कोंच

दिनदहाड़े फिर हुई बाइक चोरी

कोंच(जालौन)। नगर में बीते करीब एक माह से लगातार बाइक चोरी की घटित हो रहीं घटनाओं में एक घटना और उस समय जुड़ गई जब मुंसिफ कोर्ट के ठीक बाहर खड़ी एक बाइक अज्ञात चोर दिनदहाड़े ले उड़े।
रामकुंड कॉलनी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मिट्ठूलाल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वह साउंड सिस्टम का धंधा करता है।शनिवार को दोपहर के समय मुंसिफ कोर्ट में सिविल जज के विदाई समारोह में साउंड सिस्टम लगाने के लिए वह अपने बेटे सुमित कुमार के नाम दर्ज बाइक होंडा एचएफ डीलक्स यूपी 92 यू 2861 लेकर गया हुआ था।उसने अपनी बाइक मुंसिफ कोर्ट के बाहर लॉक कर खड़ी कर दी थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये।प्रमोद ने पुलिस से घटना की रिपोर्ट दर्ज कर बाइक बरामद कराये जाने की मांग की है।वहीं एक के बाद एक बाइक चोरी की घटनाएं घटित होने और चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी न होने से पुलिस के माथे पर चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं जबकि नागरिकों में डर देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button