0 जीएसटी में छूट का दायरा बढ़ता तो व्यापारियों को मिलता लाभ
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। संसद में पेश किये गये आम बजट को लेकर व्यापारियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें कई व्यापारियों ने इसकी सराहना करते हुये इसे दूरगामी बजट बताया तो वहीं कुछ व्यापारियों का कहना था कि जीएसटी में छूट का दायरा बढ़ाया जाता है तो इसका लाभ व्यापारियों को मिल सकता था।
उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री तरुण तिवारी का कहना था कि वैसे तो आम बजट एक राहत भरा है। लेकिन यदि सरकार जीएसटी में राहत देती तो इसका लाभ व्यापारियों को मिल सकता था। उनका कहना था कि आम बजट भविष्य के लिये बेहतर होगा। उप्र उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने आम बजट की सराहना करते हुये कहा कि आम बजट से वर्तमान समय में थोड़ी बहुत परेशानी होगी लेकिन भविष्य को देखते हुये बजट विकासमुखी है। महामंत्री विवेक गुप्ता ने आम बजट को अच्छा बताते हुये कहा कि इसका लाभ आने वाले समय में व्यापारियों को ही नहीं बल्कि किसानों को मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विजय वाजपेयी महामंत्री ने कहा कि वैसे देखा जाये तो आम बजट हर किसी के लिये राहत देने वाला है। आम बजट में सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। लिहाजा इस बारे में कोई टीका टिप्पणी करना व्यर्थ ही होगा। आकाश पहारिया ने आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि इसमें किसानों को लेकर बहुत कुछ कहा गया हैं यदि इस बारे में धरातल पर काम किया गया तो निश्चित रूप से आने वाले समय में इसका बड़े स्तर पर लाभ मिलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। व्यापारी महेश पुरवार का आम बजट को लेकर कहना था कि वैसे देखा जाये तो आम बजट हर किसी के लिये राहत देने वाला हैं चाहे व्यापारी हो या फिर किसान या आम जन इससे हर व्यक्ति को लाभ होगा। व्यापारी मो. तारिक ने आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार यदि जीएसटी में व्यापारियों को और राहत देती तो निश्चित रूप से यह स्वागत योग्य कहा जा सकता है। वैसे भी किसानों को लेकर जो दूरगामी निर्णय लिया गया है उसका कितना लाभ किसानों को मिलेगा यह आने वाला समय बतायेगा। व्यापारी हनीफ अंसारी का कहना था कि सरकार आम बजट में घोषणाये ंतो बहुत करती है लेकिन जरूरत इस बात की है कि इन योजनाओं को धरातल पर लाया जाये ताकि लाभकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। सतेंद्र सिंह राजावत ने आम बजट की सराहना करते हुये कहा कि इसका लाभ भविष्य में किसानों को मिलेगा।
बजट में दिव्यांगजनों को राहत, खुशी से झूमे दिव्यांग
कोंच। उन्नति दिव्यांग जन विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल गुल्लू ने मंगलवार को संसद भवन में पेश हुए केंद्रीय बजट को सराहनीय बताया और कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगामी वित्त वर्ष में प्रभावी कैपिटल एक्सपेंडिचर 10.68 लाख करोड़ रुपये यानी जीडीपी का 4.1 फीसदी की उपलब्धि प्रदान की। सरकार के बजट में दिव्यांगों के लिए खास ऐलान है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो व्यक्ति शारीरिक अक्षमता से लड़ रहा है उसे टैक्स में राहत देकर सराहनीय कार्य किया है। गुल्लू ने कहा कि सरकार इसी तरह से फैसले लेकर दिव्यांगजनों के जीवन में सुधार ला रही है। गुल्लू ने इस बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए सरकार को बधाई दी है।
फोटो परिचय—
बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते व्यापारी नेता तरुण तिवारी, संतोश गुप्ता, विवेक गुप्ता, विजय वाजपेयी, आकाश पहारिया, मो. तारिक, महेश पुरवार, मो. तारिक, हनीफ अंसारी।